आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि खुद तलाक के कागजों पर साइन करेगी। वो कहेगी कि मैं उस इंसान के साथ बिल्कुल नहीं रहूंगी, जिसे मुझपर विश्वास तक नहीं है।
तलाक के कागज साइन करके सवि वहां से चली जाएगी। सवि के जाने के बाद भाग्यश्री रजत को बातें सुनाएगी। रजत को अपनी गलतियों का एहसास होगा कि उसने अर्श की बातें सुनकर बहुत बड़ी गलती की है।
उसे सवि पर किये गए सारे जुल्म याद आने लगेंगे। सवि अकेले ही एयरपोर्ट से निकल पड़ेगी। गम में चूर सवि को बिल्कुल भी होश नहीं होगा और इसी दौरान उसका उसकी कार खाई से गिर जाएगी।
सवि कार से बाहर गिरेगी और तभी कार में ब्लास्ट हो जाएगा। वहां मौजूद राहगीर सवि को देख चौंक जाएंगे और उसे बेंच पर लेटाएंगे।
शो में आप देखेंगे कि, सवि खून से लथपत होगी और बेहोश होगी। वहां मौजूद लोग सवि को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अस्पताल में सवि की हालत बेहद गंभीर रहेगी।
वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ेगी। दूसरी ओर सवि के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार अस्पताल पहुंच जाएगा, जहां अपनी लाडली की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
रजत को जैसे ही पता चलेगा, वो तुरंत अस्पताल की तरफ रवाना हो जाएगा। वो भागकर सवि से मिलने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुभव उसे रोक देगा।
अनुभव रजत से कहेगा कि आज उसकी जो हालत है, उसके जिम्मेदार सिर्फ तुम हो। तुम उससे किस रिश्ते से मिलना चाहते हो।
रजत जबरदस्ती सवि के रूम में घुस जाएगा और उससे अपनी गलती की माफी मांगेगा। लेकिन सवि अपने पति की बाहों में ही दम तोड़ देगी।
Explore