Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 31 August 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में गणेश उत्सव का आगाज हो चुका है। सवि ने गणेश उत्सव को खास बनाने की सारी तैयारियां कर ली हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि अपनी दादी की मदद से गणेश उत्सव की सारी तैयारी अकेले ही कर डालती है।
धुर्वा और उसके दोस्त सवि का काम खराब करने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ ईशा कॉलेज की हर कमी को बारीकी से चेक करती है।
सच बाहर आते ही ईशा यशवंत और ईशान को मिटिंग के लिए बुलाती है। इसी बीच यशवंत एक बड़ा फैसला लेने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में देखेंगे मिटिंग में जाने से पहले यशवंत ईशा को समझाने की कोशिश करेगा। यशवंत ईशान के बिना ही मिटिंग में पहुंच जाएगा।
यशवंत इस दौरान ईशा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा। इतना ही नही यशवंत ईशा को ईशान के नाम से भी परेशान करेगा। ईशा यशवंत की मदद करने से साफ इनकार कर देगी।
ईशा फैसला करेगी कि वो यशवंत के कॉलेज की शिकायत ऊपर तक करेगी। इसी बीच सवि का होने वाला पति ईशा के नाम की सुपारी देगा। ये आदमी सवि और ईशा दोनों को मारने के लिए गुंडे हायर करेगा।
ये गुंडे गणेश उत्सव में सवि और ईशा के आसपास मंडराना शुरू कर देंगे। जल्द ही सवि गणेश उत्सव में आने वाले लोगों का स्वागत करेगी।