सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। काफी समय बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब सवि और ईशान की लव स्टोरी भी शुरू हो चुकी है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान को अपना गुरू मानने से इनकार कर देती है।
ऐसे में हारिणी सवि को मनाती है। हारिणी सवि को याद दिलाती है कि किस तरह से ईशान ने उसकी मदद की है।
ऐसे में सवि अपना मन बदलने का फैसला करेगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नया रायता फैलने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि एक बार फिर से मुसीबत में पड़ जाएगी। ईशान सवि को खोजने में जमीन आसमान एक कर देगा।
लाख पापड़ बेलने के बाद ईशान सवि के पास पहुंच जाएगा। सवि की जान बचाने के लिए ईशान गुंडों से भी लड़ाई कर जाएगा। इस दौरान ईशान को एहसास होगा कि वो सवि को कितना प्यार करता है।
ईशान फैसला करेगा कि वो सवि को अपनी जिंदगी से बाहर नहीं जाने देगा। वहीं सुरेखा भी समझ जाएगी कि ईशान के मन में सवि के लिए कुछ तो है।
ईशान और सवि को दूर करने के लिए सुरेखा नई चाल चलेगी। सुरेखा बिना देर किए रीवा को फोन मिला देगी।
सुरेखा रीवा को इंडिया वापस आने के लिए राजी कर लेगी। सवि के घर आने के बाद ईशान उसका जन्मदिन मनाएगा।
ईशान सवि को खुश करने के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी देगा। इस पार्टी में ईशान और सवि काफी करीब आ जाएंगे। इसी बीच रीवा का फोन ईशान के पास पहुंच जाएगा। ईशान रीवा को अपनी नजरों के सामने देखकर चौंकने वाला है।