आज टीवी सीरियल में देखेंगे कि, आशिका के सामने कसम खाता है कि वह अपने बेटे कियान को कुछ होने नहीं देगा. वह कहता है कि सवी बहुत अच्छी है और वह इस स्थिति से निपटने में कियान की मदद करेगी.
हालांकि रजत की बात आशिका नहीं मानती. आशिका, सवि पर भरोसा नहीं होने की बात कहती है. वह रजत से सच्चाइ छिपाने की बात कहती है. रजत ना चाहते हुए भी आशिका की बात मान जाता है.
सीरियल में आप आगे देखेंगे कि, सई के स्कूल फॉर्म पर साइन लेने के लिए सवि, रजत के ऑफिस जाती है. ऑफिस के लिफ्ट वह जाती है और वहां उसे आशिका मिलती है.
बीच में ही लिफ्ट फंस जाती है और सवी मदद के लिए अमन को फोन करती है. रजत मदद के लिए जाता है और लिफ्ट खुलवाता है.
वह सवि की ओर अपना हाथ बढ़ाता है, लेकिन वह अमन का हाथ पकड़कर बाहर निकलती है. जिसके बाज रजत, आशिका को बाहर निकालता है.
सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, ईशा सवी से बात करती है. ईशा को बुरा लगता है कि इन सबके चक्कर में सवि की लाइफ खराब होती जा रही है.
ईशा, सवि को इस मामले को खत्म करने के लिए कहती है. ईशा कहती है उसकी वजह से सवि और रजत की जिंदगी में समस्या आई है.
उसे इस बात का दुख है उसका रिश्ता खराब हो रहा है. सवि उसे समझाती है कि रजत की आंखों में उसके लिए नहीं बल्कि आशिका के लिए प्यार दिखता है.
सवी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि उसके किस्मत में प्यार है ही नहीं.
NEXT
Explore