आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि और सई वापिस आ ही रहे होंगे, लेकिन रजत जल्दबाजी में एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगा। भाग्यश्री और राजेश उसे रोकने की कोशिश करेंगे।
लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगा। सवि को पहले अनुभव बताएगा कि रजत उससे उसका ख्याल रखने के लिए कह रहा था। वहीं जब सवि अमन से पूछेगी तो वो बताएगा कि रजत उसे तलाक देना चाहता है।
जिससे सवि अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके। तारा को सवि पर सवाल उठाने का मौका मिल जाएगा। वो अनुभव और सवि का फेक वीडियो परिवार को दिखाएगी और सवि पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाएगी।
तारा कहेगी कि मेरी बातों का किसी ने यकीन नहीं किया था। सवि तारा को जवाब देगी कि वो और अनुभव सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उससे ज्यादा सवि के मन में कुछ नहीं है।
सवि कहेगी कि मैंने और रजत ने भले ही सई के लिए शादी की थी, लेकिन अगर मेरे मन में कोई और होता तो मैं पहले ही उन्हें बता चुकी होती।
शो में आप आगे देखेंगे कि, सवि रजत के पीछे-पीछे एयरपोर्ट जाएगी। पहले तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा।
सवि सबके सामने रजत को बातें सुनाएगी। दूसरी ओर रजत फिर उसके और अनुभव के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा। इन सबके बीच अमन का फोन रजत के पास आएगा, जो बताएगा कि उसका और अनुभव का वो वीडियो फेक है।
उसे अर्श ने एआई से बनवाया था। ये जानकर रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं सवि कहेगी कि आप क्या अब मैं खुद आपको तलाक दूंगी। सवि का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा।
रजत तुरंत अस्पताल आकर उससे मिलने की कोशिश करेगा। लेकिन अनुभव उससे मिलने नहीं देगा। अनुभव कहेगा कि तुम किस रिश्ते से सवि से मिलना चाहते हो।