सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। सवि का ध्यान पढ़ाई को छोड़कर बाकी हर जगह पर है। वहीं ईशान चाहकर भी सवि पर भरोसा नहीं कर पा रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को पता चलता है कि कॉलेज के रास्ते में कुछ गुंडे लड़कियों को तंग करते हैं।
सवि पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने जाती है। ईशान भी सवि के पीछे पीछे पहुंच जाता है। इस दौरान सवि को पता चलता है कि आईपीएस अफसर ईशान का दोस्त है। ईशान के सामने बाजीराव सवि को अपना नंबर देता है।
सवि और बाजीराव को साथ देखकर ईशान को जलन होने लग जाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
पुलिस के पास से जाने में सवि को लेट हो जाएगा। सवि रात में हॉस्टल के लिए रवाना हो जाएगी।
रास्ते में कुछ गुंडे सवि को किडनैप कर लेंगे। इसी दौरान ईशान भी इसी रस्ते से निकलेगा। ईशान सवि को बचाने के लिए निकल जाएगा।
ईशान सवि के सामने गुंडों की जमकर धुलाई करेगा। इस बार पुलिस भी सवि की मदद करेगी। जल्द ही ईशा को सवि के साथ हुए हादसे के बारे में पता चलेगा। ईशा बिना देर किए ईशान के पास पहुंच जाएगी।
ईशा ईशान की अच्छे से क्लास लगाएगी। वहीं सुरेखा और यशवंत मिलकर ईशान के कान भरने की कोशिश करेंगे। सुरेखा ईशान को यकीन दिला देगी कि सवि एक गलत लड़की है।
जल्द ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशा एक बड़ा फैसला करेगी। ईशा बिना देर किए यशवंत के घर में घुस जाएगी। ईशा अपने ससुराल पर हक जताना शुरू कर देगी।
ईशा के तेवर सुरेखा की नींद उड़ा देंगे। वहीं ईशान और यशवंत भी ईशा को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। हालांकि शांतनु लगातार ईशा को सपोर्ट करेगा।