सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। सवि अपनी जिंदगी की उलझनों को सुलझा रही है।
वहीं हारिणी की वजह से सवि के सिर से छत छिन गई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, किरण हारिणी को पीटने की कोशिश करता है।
सवि सही समय पर आकर किरण को रोक लेती है। सवि किरण के परिवार के सामने उसकी पोल खोल देती है। ऐसे में किरण के माता पिता सवि के पैरों में गिर जाते हैं।
वहीं हारिणी सवि को अपने घर से जाने के लिए कहती है। रास्ते में सवि पर एक नई मुसीबत टूटने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि को कुछ गुंडे किडनैप कर लेंगे।
किरण के इशारे पर ये गुंडे सवि के साथ बद्तमीजी करेंगे। ईशान अचानक ही रास्ते से गुजरेगा। सवि की चीख सुनकर ईशान रुक जाएगा।
ईशान समझ जाएगा कि सवि का जान खतरे में है। ऐसे में ईशान बिना देर किए सवि का जान बचाएगा।
मौका पाते ही ईशान गुंडों की जमकर पिटाई करेगा। इस दौरान ईशान सवि को खुद से दूर नहीं होने देगा। मारपीट के बीच एक लड़का ईशान पर हमला कर देगा। एक गुंडा ईशान के सिर पर डंडा मार देगा।
ऐसे में सवि ईशान की बाहर जाने में मदद करेगी। गुंडों की पिटाई करने के बाग ईशान और सवि रात में साथ समय बिताएंगे। यहां पर ईशान सवि को एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा।
ईशान सवि को अपना सॉफ्ट साइड दिखाएगा। ईशान का ये अंदाज देखकर सवि चौंक जाएगी। दूसरी तरफ ईशा बिना बताए ईशान के घर में एंट्री कर लेगी।
ये बात जानकर सुरेखा का दिमाग खराब हो जाएगा। ईशा आते ही सुरेखा की बैंड बजा देगी। वहीं ईशान और सवि काफी करीब आ जाएंगे। ये बात सुरेखा जरा भी पचा नहीं पाएगी।