सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा की ईशान के कॉलेज में पिज़्ज़ा मेकिंग कंपटीशन होता है।
जहां पर ईशान के साथ कल्चरल सेक्रेट्री होने की नाते सवि को भी मौजूद होना पड़ता है।
तभी उस कंपटीशन को होस्ट करने वाले कहते हैं कि सभी लोग अपनी जगह ले ले लेकिन उस लास्ट बेंच पर कोई नहीं जाएगा क्योंकि वहां पर आपके कॉलेज के टीचर और कल्चरल सेक्रेट्री साथ में पिज़्ज़ा बनाएंगे।
ईशान सवि से कहता है कि आज सरस्वती पूजा है और आज के दिन वह अपना गुस्सा साइड में रखें और हम अपने गुरु और शिष्य का रिश्ता फिर से शुरू करते हैं।
तभी सवि ईशान से कहती है कि अब गुरु और शिष्य का रिश्ता फिर से शुरू नहीं होने वाला।
सवि ईशान को ताना मारती है और बोलती है आप एक अच्छे गुरु बनने के लायक नहीं है बिना सुनवाई के दंड देने वाला गुरु नहीं होता है।
सवि ईशान की मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से काफी ज्यादा उससे नाराज होती है।
वहीं ईशान के घर में की बहन दूर्वा अपनी आने वाली खुशहाल जिंदगी के लिए सपने संजो रही है। वह अपनी शादी के लिए नए-नए सपने सजा रही है।
वहीं इससे पहले सीरियल में देखा गया था कि किस तरह सवि के जीजा उसकी प्रेग्नेंट बहन को पीटते हैं जिससे उसका मिसकैरेज हो गया होता है।
अपनी बहन को बचाने के लिए सवि उन्हें अस्पताल लेकर जाती है सभी की बहन हॉस्पिटल की छत से कूदने वाली होती है वैसे ही सवि वहां पर आ जाती है और अपनी बहन को बचा लेती है।
इसके बाद सभी अपने जीजा को काफी पीटती है। वहीं ईशान को लगता है कि सवि डांडिया कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने गई है।
वह सवि से गुस्सा हो जाता है और उसके हाथ में जो उसने मौली बांधी थी वह उससे ले लेता है। लेकिन बाद में ईशान को जब सच्चाई का पता चलता है तो उसे अपनी बात का बड़ा पछतावा होता है।