टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स शो में महाट्विस्ट लाने वाले हैं।
सीरियल में सवि यानी भाविका शर्मा की वापसी होगी, जो इसकी कहानी को नया ट्विस्ट देंगी। वहीं दूसरी ओर टीआरपी के कारण ही एक्ट्रेस वैभवी हंकारे को 'गुम है किसी के प्यार में' बीच में ही छोड़कर जाना पड़ेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' का ये वीडियो स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में दिखाया गया कि तेजस्विनी की एक्सीडें में दर्दनाक मौत हो जाती है। उसकी कार भी एक्सीडेंट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है।
दूसरी ओर तेजस्विनी को काल के मुंह में समाए देख नील का हाल भी बेहाल हो जाता है। वह अपनी पत्नी का हाथ थामकर फूट-फूटकर रोता है।
लेकिन तभी वहां पर आईपीएस ऑफिसर सवि की एंट्री होती है जो मामले की जांच का काम करती हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर अटकलें लग रही हैं कि सीरियल में तेजस्विनी के साथ-साथ रजत की भी सड़क हादसे में मौत दिखाई जाएगी।
सीरियल के अपकमिंग एंगल से दर्शक जरा भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "लेकिन तेजस्विनी के साथ ये सही नहीं है।
वो शो में अच्छा कर रही थी।" हालांकि कुछ दर्शकों ने सीरियल में भाविका शर्मा की वापसी के लिए उत्साह भी जाहिर किया।