सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से पेंचीदा होने लगी है। सवि को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपनी जिंदगी की तकलीफों का कैसे सामना करे।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशा को अपने साथ हुई बद्तमीजी के बारे में बताती है।
ईशा सई से कहती है कि उसे अपनी बहन को सच बता देना चाहिए। सवि हारिणी को बताती है कि किरण ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की है। ये बात जानकर हारिणी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
दूसरी तरफ ईशान किरण के कहने में आकर सवि के किरदार पर सवाल खड़ा करता है। ईशान का ये रवैया उस पर भारी पड़ने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि के सामने किरण हारिणी को मारने की कोशिश करेगा।
इस दौरान हारिणी किरण को बताएगी कि सवि ने उसे सब सच बता दिया है। गुस्से में किरण हारिणी को जान से मारने की कोशिश करेगा।
सवि सही समय पर आकर हारिणी की जान बचा लेगी। वहीं परिवार के लोगों को भी किरण की करतूत के बारे में पता चल जाएगा।
किरण का बाप सवि के आगे नाक रगड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा। हारिणी की सास भी सवि के आगे हाथ पैर जोड़ने वाली है।
किरण के माता पिता दावा करेंगे कि वो हारिणी और उसके बच्चे को कुछ नहीं होने देंगे। इस झगड़े के बाद हारिणी सवि को घर से भगा देगी।
ईशान की हरकतों को देखकर उसका दोस्त उस पर भड़क जाएगा। ईशान का दोस्त कहेगा कि उसे अपनी दोस्ती पर शर्म आती है। सवि बिना देर किए ईशा के पास पहुंच जाएगी।
रास्ते में सवि पर किरण के गुंडे हमला करेंगे। ईशान सही समय पर आकर सवि की जान बचाने वाला है। ईशान सवि के सामने गुंडों की जमकर धुलाई करेगा।