सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय नवरात्रि का जश्न मनाया जा रहा है। नवरात्रि के मौके पर सवि के एक बार फिर से बड़ा सदमा मिल गया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, किरण को जेल भेजने के चक्कर में सवि एक्जाम नहीं दे पाती है।
ईशान सवि की इस हरकत से बहुत खफा हो जाता है। ईशान को समझ नहीं आता है कि सवि एक्जाम देने क्यों नहीं आई।
वहीं सवि जेल में किरण को धमकी देती है। इतना ही नहीं सवि जेल में किरण के मां बाप को भी सबक सिखाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, भवानी किरण को जेल से बाहर लाने की कोशिश करेगी।
इस दौरान भवानी सवि को खूब कोसेगी। सवि भवानी को किरण और उसके माता पिता का सारा सच बता देगी।
सवि बताएगी कि हारिणी अपनी जान देने जा रही थी। सवि की बातें सुनकर भवानी चौंक जाएगी। भवानी किरण के माता पिता पर भड़क जाएगी।
भवानी धमकी देगी कि वो किरण को बर्बाद करके रहेगी। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही सवि ईशान के गुस्से का सामना करेगी। सवि को भी याद आ जाएगा कि वो एक्जाम नहीं दे पाई।
धुर्वा सवि के खिलाफ ईशान को भड़काेगी। इसी बीच ईशान को एक लैटर मिलेगा। इस लैटर को पढ़कर ईशान जान जाएगा कि सवि किस वजह से एक्जाम नहीं दे पाई।
ईशान लैटर पढ़ते ही शांत हो जाएगा। वहीं सवि आननफानन ईशान के पास जाएगी। कॉलेज में ईशान हिचकियों से परेशान हो जाएगा।
सवि बार बार ईशान को याद करेगी। इसी बीच सवि का एक्स धुर्वा के साथ शादी करने पहुंच जाएगा। ऐसे में सवि धुर्वा की शादी रोकने की कोशिश करेगी।