Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 December: अक्का साहिब ने रीवा को दिया बड़ा तोहफा, सवि के साथ करेगी षड्यंत्र
गुम है किसी के प्यार में सीरियल अब तक आपने देखा कि रीवा हॉस्पिटल में सबकी केयर करेगी। ईशान देखकर इम्प्रेस होगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 December: अक्का साहिब ने रीवा को दिया बड़ा तोहफा, सवि के साथ करेगी षड्यंत्र
दूर्वा रीवा से बदतमीजी करेगी तो ईशान उसकी डांट लगाएगा। हरिणी के पति का फोन आएगा वह डर जाएगी। ईशान रीवा से माफी मांगेगा उसका हाथ पकड़ेगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 December: अक्का साहिब ने रीवा को दिया बड़ा तोहफा, सवि के साथ करेगी षड्यंत्र
अक्का साहिब देख लेंगी। ईशा अक्का साहिब को देखने आएगी। सवि के घर के बाहर कोई गहने रख जाएगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 December: अक्का साहिब ने रीवा को दिया बड़ा तोहफा, सवि के साथ करेगी षड्यंत्र
सीरियल में दिखाया जाएगा कि दूर्वा रीवा पर चिल्लाएगी कि उसके लिए इतनी मसालेदार खिचड़ी क्यों मंगवाई है। ईशान डांटेगा कि वह बैठी रील देख रही है।
हॉस्पिटल है रेस्ट्रॉन्ट नहीं जो रीवा से बदतमीजी कर रही है। रीवा दूर्वा से सॉरी बोलेगी और कहेगी कि उसका बॉक्स बदल गया। वह रीवा को सैलड देगी और अन्वी को खिचड़ी।
ईशान रीवा से माफी मांगेगा। उसको ग्रीन पेन गिफ्ट करेगा। रीवा खुश होगी कि उसे याद है कि उसे ग्रीन पेन पसंद है। ईशान बोलेगा कि उसे भी तो उसकी फैमिली के बारे में सब याद है।
कहेगा कि उसने सबकी इतनी केयर की लेकिन दूर्वा ने बदतमीजी की। रीवा बोलेगी कि दूर्वा एक बहन की जगह सही है।
वह नहीं चाहती कि उसके भाई का दिल टूटे। रीवा जाने लगेगी तो ईशान उसे हाथ पकड़कर रोकेगा। अक्का साहिब ये सीन देख लेंगी।
उधर सवि के घर पर हरिणी के पति का फोन आएगा। वह डर जाएगी। डोरबेल बजेगी। सवि देखने जाएगी तो कोई भागेगा और उसकी घड़ी गिर जाएगी।
कोई सोने का हार छोड़कर जाएगा। साथ में चिट्ठी निकलेगी। भवानी सवि को डांटेगी कि कोई उसकी जिंदगी में है तो साफ बता दे।
अपकमिंग प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अक्का साहिब बोलेंगी कि वह रीवा और ईशान की शादी करवाना चाहती हैं।