सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों टीआरपी में धमाल मचा रहा है। शक्ति अरोड़ा का ये शो लगातार फैंस की पहली पसंद बना हुआ है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक बदलाव आ रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि बाजीराव के साथ दांडिया खेलती।
सवि और बाजीराव को देखकर ईशान चिढ़ जाता है। इसी बीच किरण हारिणी पर हाथ उठाता है। किरण की वजह से हारिणी अपना बच्चा खो देती है। ये बात जानकर सवि का पारा चढ़ जाता है।
पहले तो सवि किरण के खिलाफ केस दर्ज करता है जिसके बाद अपने जीजा को सबक सिखाने निकल जाती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक औक नौटंकी शुरू होने वाली है जिसकी वजह से सवि की परेशानी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि को बचाने के लिए बाजीराव किरण को गिरफ्तार कर लेगा।
बाजीराव जेल में किरण की खूब पिटाई करेगा। बाजीराव जेल में किरण के मां बाप को भी धमकी देने वाला है।
बाजीराव मां बाप को बताएगा कि किरण ने हारिणी के साथ क्या किया है। सच जानकर किरण के माता पिता भी उसका साथ छोड़ देंगे।
दूसरी तरफ हारिणी खुद की जान लेने की कोशिश करेगी। सवि को पता चलेगा कि हारिणी गायब हो गई है। सवि हारिणी की जान बचाने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ सवि की वजह से ईशान परेशान हो जाएगा। हारिणी की वजह से सवि अपना एक्जाम नहीं दे पाएगी। ईशान सवि पर बहुत गुस्सा होगा।
जल्द ही ईशान को सच पता चलेगा। ईशान सवि से माफी मांगेगा। वहीं सवि का पुराना आशिक अचानक घर पहुंच जाएगा।
उसके साथ साथ भवानी भी पुणे पहुंच जाएगी। भवानी एक बार फिर से सवि की जबरदस्ती शादी करवाने की कोशिश करेगी।