गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सीरियल का ट्रैक चल रहा है। फंक्शन में अन्वी आएगी तो सब लोग उसे होली विश करेंगे। राव साहब उसे कहेंगे कि पानी वाली होली न खेले क्योंकि पैर में चोट लगी है।
अन्वी घरवालों को मामा की असलियत बताने की कोशिश करेगी तब तक रीवा पहुंच जाएगी। सबका ध्यान हट जाएगा। फिर वह दोबारा अक्का साहब को बताने की कोशिश करेगी तब तक मुकुल मामा सबका ध्यान बंटा देगा।
मुकुल मामा और अप्सरा मामी गेम रखेंगे जिसमें पट्टी बांधकर उस इंसान के गाल पर रंग लगाना होगा जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
अन्वी ट्राईपॉड लेने जाएगी मामा पीछे से जाकर उसे कमरे में बंद कर देगा और मुंह बंद किए रहने का इशारा करेगा।
रीवा आकर सवि से माफी मांगेगी। सवि बोलेगी कि वह नाराज नहीं है।
सवि अपने घरवालों को याद करके इमोशनल होगी और फिर से कहेगी कि पता नहीं समृद्ध ने उन्हें क्यों मार डाला।
यह सुनकर ईशान फिर से परेशान हो जाएगा। शिखा चिन्मय को याद करेगी।
अक्का साहब पट्टी बांधकर राव साहब को खोज लेंगी। उनके गालों पर रंग लगाएंगी। रीवा पट्टी बांधकर ईशान तक पहुंचेगी। रंग लगाने वाले को ठंडाई भी पीनी होगी।
ईशान को पट्टी बांधी जाएगी वह रंग लगाने के लिए सवि के पास पहुंच जाएगा। यह देखकर सुरेखा, रीवा हर किसी का मुंह बन जाएगा।
मामा ने सबसे कहा है कि भांग में नशा नहीं है लेकिन प्रोमो में दिखाया जा चुका है कि पार्टी में सवि, ईशान और रीवा को नशा चढ़ जाएगा।