Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 January 2024: रीवा ने मारा ईशान को थप्पड़,  सवि संग शादी पर मचेगा बवाल
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी के अंदर जो ट्विस्ट आने वाला है उसे देखकर फैंस खुश हो जाएंगे।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 January 2024: रीवा ने मारा ईशान को थप्पड़,  सवि संग शादी पर मचेगा बवाल
आज यानी 26 जनवरी के दिए दिखाए जाने वाले एपिसोड में ईशान और सवि की शादी की सच्चाई सामने आ जाएगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 January 2024: रीवा ने मारा ईशान को थप्पड़,  सवि संग शादी पर मचेगा बवाल
रीवा की सच जानने के बाद हालत खराब हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि ये सब ड्रामा आखिर होगा कैसे।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 January 2024: रीवा ने मारा ईशान को थप्पड़,  सवि संग शादी पर मचेगा बवाल
सीरियल के अंदर जैसे कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया था की मंदिर के पंडित को भोसले हाउस के अंदर बुलाया जाता है।
इस दौरान ईशान की कुंडली देखकर पंडित जी बताते हैं कि उसकी पहले से ही शादी हो गई है, लेकिन कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाता।
आज का जो एपिसोड दिखाया जाएगा उसमें जब पंडित जो ईशान को तिलक करने वाले होंगे तभी वो रूक जाएंगे और कहेंगे कि वो जानते थे कि वो झूठ नहीं बोल रहे हैं।
क्योंकि उनके ही मंदिर में ईशान ने किसी और से शादी की थी। ये सुनकर ईशान की मां और बाकी घरवाले बुरी तरह से हिल जाएंगे।
रीवा को इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। ऐसे में ईशान सभी को अपने फोन में मौजूद शादी का वीडियो दिखाएगा, जिसमें वो औऱ सवि फेरे ले रहे होते हैं।
अपने साथ हुए धोखे को देखकर रीवा बुरी तरह से टूट जाएगी और जोर-जोर से रोने लगेगी। ईशान को अपनी गलती का पछताव होगा और वो सवि से कहेगा कि वो उसे सजा दें।
ऐसे में रीवा ईशान को जोर से एक थप्पड़ मारेगी। वहीं, साथ ही सभी के सामने जूते भी मारेगी। इस दौरान सभी घरवाले दूर खड़े होकर ये सब तमाशा देख रहे होंगे।
वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि लोगों को इस सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है। यहीं वजह है कि ये सीरियल टीवी टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है।