उधर, सवि इस सोच में पड़ी है कि आखिर ईशान उन्हें हॉस्टल में करना क्यों नहीं दे रहा है। वो ऐसा क्या करे कि उसे हॉस्टल में रूम मिल जाए। सवि रसोई ये सब सोच ही रही होती है कि उसका जीजा किरण वहां आ जाता है। सवि इतना डर जाती है कि वह अपने हाथ में चाकू ले लेती है। किरण बिना कुछ कहे पानी पीकर चला जाता है।