सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'की कहानी में ईशान ने एक बार फिर से अकड़ दिखानी शुरू कर दी है। ईशान मानने को ही तैयार नहीं है कि सुरेखा ने उसके साथ कुछ गलत किया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, शांतनु ईशान को सालों पुराना सच बताने की कोशिश करता है।
यशवंत शांतनु को कुछ बोलने ही नहीं देता है। ईशा भी सवि को ही गलत बताती है। ईशा कहती है कि ईशान की आंख पर सुरेखा के नाम की पट्टी चढ़ी है।
सवि अपने घर पहुंच जाती है। यहां पर भवानी सवि का शानदार स्वागत करती है। रीवा की मां फोन करके ईशान बताती है कि उसकी वजह से उसकी शादी टूटी थी।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक और बड़ा धमाका होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, रीवा की मां का खुलासा होते ही ईशान रीवा की तरफ भागेगा।
ये बात जानते ही सुरेखा को हार्टअटैक आ जाएगा। ईशान रीवा को माफ करने का फैसला करेगा। इसी बीच सुरेखा ईशान और रीवा की शादी पक्की कर देगी। दूसरी तरफ ईशान सवि के इवेंट में जाएगा।
यहां पर ईशान सवि को सम्मानित करेगा। इस दौरान ईशान सवि को बताएगा कि अब से उसका किसी से कोई लेना देना नहीं है। रीवा फोन करके सवि को शादी के बारे में बताएगी।
सवि फैसला करेगी कि वो रीवा की शादी में जाएगी। रीवा की शादी से ठीक पहले सवि किडनैप हो जाएगी। सवि का एक्स उससे जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा।
विनायक, भवानी और परिवार के बाकी लोग भी सवि के साथ किडनैप होने वाले हैं। सवि को बचाने के चक्कर में भवानी की मौत हो जाएगी।
आखिरी सांस लेने से पहले भवानी सवि को ईशान के साथ शादी करने के लिए कहेगी। ऐसे में ईशान को मजबूरी में रीवा की जगह सवि से शादी करनी पड़ जाएगी।