सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि के दम पर आगे बढ़ रही है। सवि और ईशान की लव स्टोरी ने इस शो की रेटिंग को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने तो इस बार अनुपमा को भी मात दे दी है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर्थ को जेल भेजने के बाद सवि अपने काम पर जुट जाती है।
सवि कॉलेज में होने वाले कॉम्पटीशन के लिए पेंटिंग करती है। इस दौरान सवि का पैर फिसल जाता है। ईशान सही समय पर आकर सवि को गिरने से बचा लेता है। इस दौरान धुर्वा सवि का एमएमएस बना लेती है।
जल्द ही ये एमएमएस आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। सुरेखा भी ये वीडियो देख लेती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सुरेखा सवि का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। सुरेखा रात में सवि की पेंटिंग बर्बाद कर देगी। सवि की वजह से ईशान का नाम खराब होगा।
इसी बीच सवि ईशान को सबूत दिखाएगी कि उसकी पेंटिंग के साथ क्या हुआ है। जिसके बाद सवि दूसरे कॉमेपटिशन में भाग लेगी। यहां पर दौड़ लगाते समय सवि गिर जाएगी।
सवि के गिरते ही ईशान का दिमाग खराब हो जाएगा। ईशान बिना देर किए सवि के घाव पर मरहम लाएगा।
ईशान का ये अंदाज देखकर सवि का दिल भी पिंघल जाएगा। ईशान बड़े ही रोमांटिक तरीके से सवि के हाथ लगाएगा। कॉलेज के लोग ये देखकर चौंक जाएंगे।
धुर्वा सारी बात सुरेखा के कानों तक पहुंचा देगी। ऐसे में सुरेखा रीवा को वापस लाने का फैसला करेगी। जल्द ही सुरेखा ईशान के पास पहुंच जाएगी। रीवा की शक्ल देखते ही ईशान के सारे घाव हरे हो जाएंगे।