सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से उलझने लग गई है। सवि को समझ नहीं आ रहा है कि वो परिवार के बिना कैसे जीएगी।
हालांकि अब तक वो अपने परिवार से ही भाग रही थी। अब सवि को अपने परिवार की याद आ रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, शादी के बाद सवि ईशान से बात करती है। सवि दावा करती है कि ईशान को अपनी और उसकी शादी की बात छिपानी होगी।
ईशान सवि को शादी की बात छिपाने से मना करेगा। ईशान के जाते ही सवि सिंदूर हटा देगी। ऐसा करते ही ईशान का एक्सीडेंट हो जाएगा।
जैसे ही सवि दोबारा सिंदूर लगाएगी वैसे ही ईशान की जान बच जाएगी। चोट लगने के बाद ईशान अपने घर पहुंच जाता है।
इसी बीच ईशान सुरेखा को एक बड़ा झटका देने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशान रीवा के साथ कोई भी बात नहीं बोल पाएगा।
समय के साथ हारिणी की तबियत ठीक होने लगेगी। सवि को हासिल करने के लिए किरण फिर से वापस आ जाएगा। इस बार किरण हारिणी को जान से मारने की कोशिश करेगा। सवि हारिणी की जान बचाएगी।
दूसरी तरफ शादी के मंडप में बैठने से पहले ईशान सुरेखा और यशवंत के पास जाएगा। यशवंत पहले तो ईशान की बात सुनने से ही इनकार कर देगा।
सुरेखा को ईशान पर शक हो जाएगा। ईशान बताएगा कि सने सवि के साथ शादी कर ली है। ये बात सुनकर सुरेखा के होश उड़ जाएंगे। वहीं रीवा को भी ये बात पता चल जाएगी।
गुस्से में रीवा अपनी जान लेने की कोशिश करेगी। ईशान रीवा को मरने नहीं देगा। जिसके बाद परिवार के लोग ईशान पर सवि के साथ तलाक लेने का दवाब बनाएंगे।