Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 23 December: मरने से पहले भवानी सवि का हाथ ईशान को थमा जाएगी, शो में आने वाला हैं ये ज़बरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से उलझने लग गई है। ईशान ने सवि और रीवा दोनों के साथ ही अपने रिश्ते खराब कर लिए हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 23 December: मरने से पहले भवानी सवि का हाथ ईशान को थमा जाएगी, शो में आने वाला हैं ये ज़बरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि कॉलेज छोड़ने का फैसला करती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 23 December: मरने से पहले भवानी सवि का हाथ ईशान को थमा जाएगी, शो में आने वाला हैं ये ज़बरदस्त ट्विस्ट
इसी बीच भवानी उसके कॉलेज पहुंच जाती है। भवानी ईशान को बताती है कि वो सवि का सम्मान करने वाली है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 23 December: मरने से पहले भवानी सवि का हाथ ईशान को थमा जाएगी, शो में आने वाला हैं ये ज़बरदस्त ट्विस्ट
भवानी इस इवेंट में ईशान को आने का भी न्योता देती है। इस दौरान ईशान सवि को जलील करता है।
इतना ही नहीं वो रीवा को भी खरीखोटी सुनाता है। दूसरी तरफ सवि ईशा के पास पहुंच जाती है। सवि ईशा को बताती है कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशान सवि के इवेंट में जाने का फैसला करेगा।
यहां पर भवानी ईशान के हाथ से सवि को सम्मानित करवाएगी। ईशान और सवि को स्टेज पर देखकर हारिणी को सई और विराट की याद आएगी।
हारिणी दावा करेगी कि आने वाले समय में सवि और ईशान की शादी होगी। ये बात सुनकर भवानी काफी खुश हो जाएगी। दूसरी तरफ सुरेखा सवि और ईशान को अलग करने का प्लान बनाएगी।
सुरेखा बिना किसी को बताए रीवा और ईशान की शादी फिक्स कर देगी। रीवा फोन पर सवि को ये बात बताएगी।
रीवा सवि को अपनी शादी में आने का न्योता देगी। सवि को ये नहीं पता होगा कि रीवा की शादी किसके साथ हो रही है। इसी बीच सवि किडनैप हो जाएगी।
सवि को बचाने के चक्कर में भवानी को गोली लग जाएगी। भवानी मरने से पहले सवि का हाथ ईशान को थमा जाएगी। ऐसे में ईशान को रीवा की जगह सवि से शादी करनी पड़ जाएगी।