गुम है किसी के प्यार के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा की ईशान की मां और पापा एक इवेंट को अटेंड करने गए होते हैं।
जहां पर इवेंट होस्ट करने महिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवि अपनी ईशा मैम की काफी ज्यादा तारीफ करती है और बताती है कि ईशा मैं उसके लिए सब कुछ है वह उसके लिए कभी दोस्त, कभी गुरु तो कभी मां जैसी है।
जिसे सुनकर वह लोग काफी ज्यादा खुश होती हैं। होस्ट उन्हें बताती हैं कि किसी कारण से ईशान इस इवेंट में नहीं आ पाएगा लेकिन कुछ सेकंड में होस्ट को इनफॉरमेशन मिलती है कि ईशान इवेंट में पहुंच रहे हैं।
जिसको जानने के बाद ईशान के मम्मी पापा काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं। वहीं ईशान अक्का साहेब को फोन पर बोलता है कि आज वह उनके साथ खाना खाएगा।
अक्का साहब जब ईशान के ऑफिस आती है तो उन्हें पता चलता है ईशान अपने मम्मी पापा के इवेंट में गया है जिसको सुनकर वह काफी ज्यादा शॉक्ड हो जाती हैं।
उनके ऑफिस का पियून उन्हें टीवी खोलकर इवेंट का विजुअल दिखता है और बताता है कि पूरे ऑफिस के सभी लोग उन्हें टीवी पर देख रहे हैं।
वहीं ईशान के पास उसकी एक्स गर्लफ्रेंड रीवा की माँ का फोन आता है और वह उसे ईशान से रीवा को अपने पास भेजने के लिए कहती हैं तभी ईशान उनसे कहता है कि पहली बार भी आपकी बेटी मुझे छोड़ कर चली गई थी।
तो अब भी आप ऐसी कुछ जुगाड़ लगाइए कि आपकी बेटी मुझे छोड़ कर चली जाए या फिर उसके कान में कुछ ऐसा बोलिए कि वह मुझे छोड़कर आपके पास आ जाए।
तभी रीवा की मां उसे बताती है कि वह तुम्हें छोड़कर नहीं गई थी उसे मैने उसे धमकी दी थी कि अगर वह वापस नहीं आई तो मैं सुसाइड कर लूंगी यह सुनकर ईशान काफी ज्यादा परेशान हो जाता है।
रीवा की मां उसे बताती हैं कि वह तुमसे बहुत प्यार करती है इसलिए तुम्हारे पास लौट आई अब मैं उसे किस चीज की धमकी दूं हर बार एक ही चीज की धमकी नहीं दी जा सकती।
सवि के दादा उसके लिए एक टेंट बनाते हैं जैसा वह बचपन में बनाया करते थे साथ ही मैं उसके दादा उसे बताते हैं कि जब आजू-बा के लिए यह घर बेचने की बात आई थी तो वह प्रैक्टिकल हो गया था आज उसे अपनी गलती का एहसास हो रहा है।