सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। सई न चाहते हुए भी एक बार फिर से नई मुसीबत में फंस गई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई का प्लैन भीमा हाईजैक कर लेता है।
भीमा सई और विराट के पूरे परिवार को कैद कर लेता है। सई विराट को फोन पर सब कुछ बता देती है। विराट पूरी फ्लाइट को बचाने की जिम्मेदारी लेगा।
विराट प्लान बनाएगा कि किस तरह से वो अपने परिवार को बचाएगा। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे विराट भीमा से बात करेगा। भीमा फ्लाइट से 10 बच्चों को जाने की इजाजत दे देगा।
करिश्मा मौके का फायदा उठाते हुए एक औरत के बच्चे को थाम लेगी। इस बच्चे की मदद से करिश्मा भीमा के चंगुल से बाहर आ जाएगी।
सई जबरदस्ती विनायक को भी बाहर भेज देगी। इस काम में सवि सई की मदद करेगी।
इसी बीच विराट भी भीमा के पास जा पहुंचेगा। विराट सई और अपने परिवार को बचाने की कोशिश करेगा। विराट पूरी फोर्स के साथ प्लेन पर हमला कर देगा।
इसी बीच विनायक भी विराट के पास पहुंच जाएगा। विनायक विराट को प्लेन में चल रही हर हरकत के बारे में बताएगा। विराट के तेवर देखकर भीमा घबरा जाएगा। ऐसे में भीमा सई को मोहरे की तरह इस्तेमाल करेगा।
विराट को देखकर सई इमोशनल हो जाएगी। भीमा सई के हाथ में पिस्तैल थमा देगा। भीमा सई से कहेगा कि उसे सत्या या विराट में से किसी एक की जान लेनी होगी।
ऐसे में सई न चाहते हुए भी विराट की जान ले लेगी। भीमा विराट से बदला लेने के लिए सवि की भी जान लेने की कोशिश करेगा।