सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। फैंस बड़े ही चाव से सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आ रहे इन बदलावों को देख रहे हैं।
यही वजह है जो स्टार प्लस का ये शो लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर्थ जेल से बाहर निकलने के लिए मचलता है।
समर्थ फैसला करता है कि वो सवि को नहीं छोड़ेगा। दूसरी तरफ ईशा का सुरेखा से आमना सामना होता है। सुरेखा एक बार फिर से ईशा को खूब जलील करती है।
सुरेखा दावा करती है कि वो ईशा और ईशान के बीच की दूरी कभी कम नहीं होने देगी। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, कॉलेज के बच्चे होने वाले कॉम्पटीशन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सवि सारा को रंगे हाथ पकड़ लेगी। सवि सारी बात ईशान को बताएगी।
ईशान सच जानने की कशिश करेगा। वहीं कॉलेज के बच्चों को भी सारा पर शक हो जाएगा। सारा सबके सामने पेंटिग बनाएगी। वहीं सवि भी पेंटिंग बनाने की पूरी कोशिश करेगी।
इस दौरान सवि ईशान की बाहों में जा गिरेगी। धुर्वा मौका देखते ही सवि और ईशान का एमएमएस बनाकर वायरल कर देगी। ये वीडियो सुरेखा के पास भी पहुंचेगा।
सुरेखा फैसला करेगी कि वो सवि और ईशान को दूर करके रहेगी। सवि को सबक सिखाने के लिए सुरेखा आधी रात में कॉलेज पहुंच जाएगी। सुरेखा मौका पाते ही सवि की पेंटिंग खराब कर देगी।
वहीं सवि ईशा को कॉलेज में जज बनने का न्योता देगी। ईशा सवि के कॉलेज में जाने से ही इनकार कर देगी। सुरेखा से बचने के लिए ईशा ऐसा करेगी।