मंदिर में ईशान सवि की मांग में सिंदूर भर देता है। सवि की शादी होते ही उसके होश उड़ जाते हैं। वो दौड़ते हुए हारिणी के पास जाती है।
अस्पताल में सवि के आते ही हारिणी की जान वापस आ जाती है। सवि अपनी बहन से लिपटकर बहुत रोती है।
सवि का हाल देखकर ईशान का कलेजा फट जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि के साथ शादी होते ही ईशान अपने घर जा पहुंचेगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि और ईशान की बिना लव स्टोरी के शादी हो गई है। फैंस लंबे समय से ईशान और सवि की शादी का इंतजार कर रहे थे।
ईशान और सवि की शादी के बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में कई बदलाव आने वाले हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान सवि को लेकर मंदिर पहुंच जाता है।
यहां पर रीवा शादी के जोड़े में ईशान का इंतजार करेगी। ईशान की बदहवास हालत देखकर रीवा और परिवार के लोग घबरा जाएंगे।
ऐसे में रीवा जानने की कोशिश करती है कि ईशान को हुआ क्या है। यशवंत भी ईशान से तरह तरह के सवाल करेगा। ईशान चुपचाप रीवा के साथ शादी की रस्में निभाएगा।
हारिणी के से मिलने के बाद सवि ईशान से मिलने पहुंच जाएगी। यहां पर सवि ईशान को समझाएगी कि उसको अपनी शादी छिपानी होगी।
सवि ईशान को किसी से भी बात करने से मना कर देगी। सवि कहेगी कि वो हारिणी के सामने शादीशुदा होने का दिखावा करेगी।
हारिणी के ठीक होने के बाद वो अपनी बहन को सब सच बता देगी। ईशान भी सवि की बात मान लेगा। ऐसे में ईशान सवि के बाद रीवा से भी शादी कर लेगा।