आज टीवी शो में आप देखेंगे कि, सवि लकी को लेकर परेशान होगी। लेकिन तभी उसे अनुभव का फोन आएगा।
वो सवि को बताएगा कि तापसी को लकी के खिलाफ केस करने के लिए अर्श ने भड़काया है, जिससे रजत की छवि बिगड़ सके और रजत को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड न मिले।
सवि कहेगी कि इस वक्त मेरे लिए अवॉर्ड से ज्यादा मेरे परिवार की इज्जत जरूरी है और मैं इसपर कोई आंच नहीं आने दूंगी। सवि अनुभव से मदद मांगेगी और कहेगी कि हम मिलकर तय करते हैं कि इस मामले में क्या करना है।
सवि अनुभव से बात कर ही रही होती है कि तभी वहां पर रजत आ जाता है। रजत सवि से पूछता है कि क्या हुआ, लेकिन सवि बातें घुमा देती है। सवि के जाने के बाद रजत सवि का फोन देखता है, जिसमें अनुभव के मैसेज आते हैं। ये देखकर रजत का शक और बढ़ जाता है।
आशका के पास अर्श का फोन आता है और वो उसे बेस्ट सीईओ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई देती है। आशका अर्श से अपनी शादी की बात कर रही होती है।
लेकिन दूसरी ओर अर्श अपने घर पर किसी और लड़की के साथ रंगरलियां मना रहा होता है। वहीं मृणमय आशका की खुशी देख सोचती है कि इसे कैसे बताऊं कि अर्श इससे छुटकारा पाने की फिराक में है।
आशका और मृणमय साथ में शॉपिंग के लिए जाएंगे। मृणमय अपने साथ सवि को आने के लिए भी कहेगी, लेकिन सवि कह देगी कि मैं सई के स्कूल आई हूं। वहीं दूसरी ओर आशका सवि को देख लेगी और इस असमंजस में पड़ जाएगी कि सवि झूठ क्यों बोल रही है।
सवि तापसी को मनाने के लिए अनुभव से मदद मांगेगी। अनुभव अगले दिन सवि से मिलकर बताएगा कि तापसी केस वापिस लेने के लिए मान गई है। इस खुशी में सवि अनुभव को गले लगा लेगी और 'आई लव यू' भी कहेगी।
सवि मजाक में अनुभव से कहेगी कि तेरे लिए तो मैं अपने पति और बच्चे भी छोड़ सकती हूं। ये बात रजत सुन लेगा और उसे लगेगा कि सच में सवि और अनुभव का चक्कर चल रहा है। उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।