सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर नौटंकी देखने को मिल रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि विलेन बनती चली जा रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान और धूर्वा का सच सबके सामने ले आती है।
सच जानकर ईशान भड़क जाता है। ईशान सबके सामने धूर्वा और ईशान को कॉलेज से बाहर करने का फैसला करता है। हालांकि सवि ईशान को ऐसा नहीं करने देगी।
सवि के कहने पर ईशान एक हफ्ते के लिए सबको केवल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर देगा। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और दमदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि जीत हासिल करते ही अपनी बहन के साथ जश्न मनाएगी। इस दौरान हारिणी का पति सवि के सात फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा।
वहीं सवि ईशा से बात करेगी। इस दौरान सवि बताएगी कि उसे पता है कि ईशान ईशा का ही बेटा है। सवि ईशा की कहानी जानने की कोशिश करती है। ईशा सवि को बिना कुछ बताए फोन काट देगी।
कहानी में जल्द ही ईशान धूर्वा पर भड़केगी। ईशान के सामने यशवंत भी धूर्वा पर गुस्सा करने का दिखावा करेगा। यशवंत धूर्वा को घर के सारे काम करने की सजा देगा।
वहीं अपने कमरे में ईशान ईशा की तरह जमकर आंसू बहाएगा। ईशा भी अपने बेटे की याद में तड़प उठेगी। सवि फैसला करेगी कि वो ईशा और ईशान के बीच की कड़वाहट मिटाकर रहेगी।
ईशान को बार बार अपने बचपन की यादें आने लगेंगी। इसी बीच सवि गणेश चतुर्थी का जश्न मनाएगी।
गणेश चतुर्थी के मौके पर सवि ईशान के करीब पहुंच जाएगी। सवि और ईशान की लव स्टोरी यशवंत के लिए मुसीबत बनने वाली है।