सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी की दुनिया का नंबर वन शो बन गया है।
इस शो ने अनुपमा को भी पटखनी दे डाली है। ऐसे में मेकर्स सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को चमकाने में लगे हुए हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर्थ जेल में सवि से बदला लेने की कसम खाता है।
वहीं धुर्वा समर्थ से शादी करने के लिए फिर से हामी भर देती है। एक बार फिर से सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशा का सामना सुरेखा से होता है।
एक बार फिर सुरेखा ईशा को जलीकटी बातें सुनाती है। ईशा भी सुरेखा को षड्यंत्रखोर बताती है। ऐसे में सुरेखा ईशा को भगोड़ी बताती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और जबदस्त ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, धुर्वा फैसला करेगी कि वो सवि को बर्बाद करके ही हम लेगी। धुर्वा साए की तरह सवि का पीछा करेगी।
धुर्वा के इरादों से अनजार सवि कॉलेज में पेंटिग बनाएगी। अचानक ही ईशान सवि को खोजते खोजते कॉलेज पहुंच जाएगा।
सवि को देखते ही ईशान उसका नाम लेगा। जैसे ही सवि पीछे मुड़कर देखेगी वैसे ही वो बैलेंस खो बैठेगी।
अचानक ही सवि का पैर फिसल जाएगा। ऐसे में ईशान सवि को सही समय पर थाम लेगा। धुर्वा सवि और ईशान की ये वीडियो बना देगी।
धुर्वा सबसे पहले ये वीडियो सुरेखा को दिखाएगी। सुरेखा के कान भरके भी धुर्वा का मन नहीं भरेगा। ऐसे में धुर्वा सवि और ईशान का एमएमएस बनाकर वायरल कर देगी।
इस एमएमएस की वजह से सवि का नाम बहुत बदनाम होगा। सवि की इज्जत बचाने के लिए ईशान को उससे शादी करनी पड़ जाएगी।