आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अपनी मां से बात करके रजत, सवि और सई के पास जाता है. रजत देखता है दोनों सो गए है.
तभी सवि को अनुभव का मैसेज आता है और रजत इससे चिढ़ जाता है. तापसी सुसाइड करने का सोचती है.
तभी उसका डोरबेल बजता है और वह अर्श को देखती है. तापसी, लकी के खिलाफ केस करती है और इसका नोटिस ठक्कर परिवार को मिलता है.
रजत, लकी को थप्पड़ मारता है और कहता है कि ये मामला वह खुद संभाले.
सवि सोचकी है कि तापसी ने ये कदम उठाने से पहले इसके बारे में उससे बात क्यों नहीं की.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अर्श, जिगर को बताता है कि उसने ही तापसी को लकी के खिलाफ केस करने के लिए उकसाया.
ऐसा करने से रजत बेस्ट सीइओ अवॉर्ड नहीं जीत पाएगा. दूसरी तरफ सवि, तापसी से इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर सवाल करती है.
तापसी कहती है कि उसके पति रजत ने उसका अपमान किया है. तापसी उससे पूछती है कि वह खाली चेक पर कितनी रकम लिख दें.
सवि कहती है उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. सवि उसे अपना केस वापस लेने के लिए कहती है.
हालांकि तापसी इसके लिए मना कर देती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि, अनुभव को मदद के लिए फोन करती है.
Explore