सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में कुछ ऐसा हो चुका है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि और ईशान की दोस्ती हो चुकी है।
ईशान फैसला कर चुका है कि वो सवि को आईएएस बनाकर ही दम लेगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान सवि की कहानी अपने परिवार को सुनाता है।
ईशान की बातें सुनकर सुरेखा चौंक जाती है। सुबह होते ही सुरेखा बिना देर किए सवि के पास चली जाती है।
सुरेखा सवि को बताती है कि वो ईशान की शादी करवाने वाली है। ऐसे में सवि खुश हो जाती है। सवि को खुश देखकर सुरेखा चौंक जाती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि को अपने केबिन में बुलाएगा।
यहां पर ईशान सवि का टेस्ट लेगा। ईशान टेस्ट के दौरान गाने चला देगा। सवि ईशान की हरकतों से चिढ़ जाएगा।
सवि पढ़ाई करने के लिए बहुत जतन करेगी। ईशान ये देखकर हैरत में पड़ जाएगा कि सवि पढ़ाई में कितनी तेज है।
ईशान की हरकतों के बारे में सवि ईशा को बताएगी। सवि और ईशान को साथ देखकर ईशा बहुत खुश हो जाएगी।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में सुरेखा रीवा को बावल बुला लेगी।
रीवा के आते ही ईशान के सभी गम हरे हो जाएंगे। ईशान रीवा से दूरी बनाने की कोशिश करेगा। ऐसे में सुरेखा धुर्वा को ईशान की पत्नी बनाने की कोशिश करेगी।
सुरेखा इस बात को भी नजरअंदाज करेगी कि धुर्वा ईशान की बहन है। ये बात सुनकर परिवार के लोग चौंक जाएंगे।