इस प्रोमो के साथ चैनल ने कैप्शन दिया है, जिद्दी दिलों की नई दास्तां। दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि अब सवि और ईशान के प्यार का ट्रैक शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है, या जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आ ही गया। ईशू ने सवि को सपोर्ट किया।