सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर ड्रामा हो रहा है। सवि और ईशान की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सवि और ईशान दुश्मनों की तरह एक दूसरे को परेशान कर रहे हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि कॉलेज छोड़ने का फैसला करती है। शांतनु सवि को रोकेगा।
हालांकि सवि अपना फैसला बदलने से ही इनकार कर देगी। दूसरी तरफ धुर्वा का गैंग साबित कर देगा कि सवि ने टेस्ट में नकल की है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि और ईशान एक नई शुरुआत करने वाले हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो इस बात का सबूत है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट प्रोमो में सवि रस्टीकेट होती नजर आ रही है।
सीरियल में दिखाया गया कि सवि रामटेक वापस जाने का फैसला करती है। इससे पहले वह अपने सेमेस्टर एग्जाम्स दे देना चाहती है।
सारे पेपर हो जाते हैं लेकिन आखिरी परीक्षा में उस पर चीटिंग का इल्जाम लग जाता है। सवि लिख रही होती है और निशिकांत को पास में चीटिंग की पर्चियां मिलती हैं।
प्रोमो में दिखाया जाता है कि सवि बोलती है कि यह उसकी चीटिंग नहीं है लेकिन ईशान भी नहीं मानता। सवि कॉलेज छोड़कर जा रही होती है और हर कोई उसका मजाक उड़ाता है।
यशवंत बोलता है, मेरे कॉलेज का नाम खराब करने का बड़ा शौक चढ़ा था हो गई रेस्टिकेट। ईशान बोलता है, तुम्हारी जिद की वजह से तुम्हारी ये हालत है। ईशान का नजरिया बदलेगा।
वह मन में सोचता है कि सवि उसकी तरह जिद्दी है। वह उसका हाथ पकड़कर रोकेगा और कहेगा कि सवि कहीं नहीं जाएगी। वह सवि से कहेगा, तुम्हारी जिद ही तुम्हारी ताकत है। अक्का साहिब दौड़ती हुई उसे रोकेंगी।
इस प्रोमो के साथ चैनल ने कैप्शन दिया है, जिद्दी दिलों की नई दास्तां। दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि अब सवि और ईशान के प्यार का ट्रैक शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है, या जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आ ही गया। ईशू ने सवि को सपोर्ट किया।