Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November: हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी, शो में आएगा दिलचस्प ट्वीस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस पर आता है और सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प है और इस वजह से वो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November: हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी, शो में आएगा दिलचस्प ट्वीस्ट
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. इन दिनों ट्रैक में दुर्वा की सगाई दिखाई जा रही है. दुर्वा की सगाई उस शख्स से हो रही है, जिससे सवी की सगाई होने वाली थी.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November: हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी, शो में आएगा दिलचस्प ट्वीस्ट
हालांकि ये राज जल्द ही खुलने वाला है. सगाई में हिरणी के गायिका का सुरेखा और निशिकांत मजाक उड़ाते है. सुरेखा कहती हैं कि बड़े सपने देखना उचित नहीं था.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November: हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी, शो में आएगा दिलचस्प ट्वीस्ट
सुरेखा नकारात्मक लहजे में कहती है कि यह अच्छी बात है कि हरिनी उसकी बहन की तरह नहीं है. इस बीच शो में नयी एंट्री हो गई है, जो हिरणी की जिंदगी में अहम रोल निभाएगा.
गुम है किसी के प्यार में सई और विराट की मौत के बाद शो ने जेनेरशन लीप ले लिया है. अब सवी और विनायक बड़े हो गए है और कहानी उनके ईद-गिर्द घूम रही है. सीरियल में दिखाया गया कि ईशान अपने घर के लिए एक गायक की खोज कर रहा था.
इस दौरान वो हिरणी तक पहुंचता है. उसे पता चलता है कि हरिणी बहुत अच्छा गाती है. वो उसे अपने घर गाने के लिए बुलाता है. इस बीच सीरियल में नयी एंट्री हो रही है.
ये शख्स संतोष है, जो हरिणी का एक्स बॉयफ्रेंड होगा. संतोष ने ही हरिणी के गाने के बारे में ईशान को बताया. संतोष की मां की तबीयत ठीक नहीं है तो वह ईशान को हरिणी का संदर्भ देता है.
सवी को पता चल जाएगा कि संतोष हरिणी का पुराना प्रेमी है और वह जल्द ही उनकी मुलाकात तय करने की कोशिश करेगी.
सवी कोशिश करेगी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए और वो फिर से एकसाथ हो जाए. देखना दिलचस्प होगा कि किरण को जब ये बात पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगा.
क्या किरण हिरणी को जाने से रोकेगा. क्या सवी संतोष और हिरणी को मिला पाएगी. इसके लिए फिलहाल थोड़ा और इंतजार करना होगा.