Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2024: ईशान के सामने दम तोड़ेगी हारिणी, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी चींटी की तरह रेंग रही है। फैंस बेसब्री से ईशान और सवि का शादी का इंतजार कर रहे हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2024: ईशान के सामने दम तोड़ेगी हारिणी, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
वहीं मेकर्स सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को उलझाने में लगे हुए हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान अपनी हल्दी की रस्म में खूब धमाल मचाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2024: ईशान के सामने दम तोड़ेगी हारिणी, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
इस दौरान रीवा को ईशान के साथ रोमांस करने का मौका मिलता है। परिवार के लोग ईशान और रीवा को साथ देखकर खुश हो जाते हैं। वहीं हारिणी के होश में आते ही सवि खुश हो जाती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2024: ईशान के सामने दम तोड़ेगी हारिणी, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
अपनी बहन के गले लगकर सवि खूब रोती है। सवि को रोता देखकर हारिणी का दिल टूट जाता है। हारिणी सवि से ईशान को बुलाने के लिए कहती है।
सवि फोन करके ईशान को बुलाती है। ईशान अपने संगीत की रस्म को छोड़कर सवि के पास पहुंचने वाला है। ईशान का ये कदम उसकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह कर देगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, ईशान अपनी शादी की रस्में छोड़कर हारिणी के पास पहुंच जाएगा।
यहां पर ईशान हारिणी को बताएगा कि वो सारी घटना का जिम्मेदार खुद को मानता है। ईशान हारिणी के आगे खूब रोने वाला है। ऐसे में हारिणी ईशान को एक सॉल्यूशन बताने वाली है।
हारिणी कहेगी कि अपने गिल्ट को कम करने के लिए वो सवि से शादी कर सकता है। ये बोलकर हारिणी ईशान को अपनी आखिरी इच्छा बता देगी।
इमोशनल होकर ईशान भी हारिणी को हां बोल देगा। ईशान की हां सुनते ही हारिणी दुनिया को अलविदा कह देगी।
हारिणी की मौत होते ही किरण सवि के साथ शादी करने की कोशिश करेगा। वहीं बीच में आकर ईशान सवि को उड़ा ले जाएगा। रीवा को बिना बताए ईशान सवि के साथ सात फेरे ले लेगा।