सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय खूब ड्रामा चल रहा है। सवि की एक गलती की वजह से ईशान का परिवार बदनाम हो गया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि की वजह से पूरा कॉलेज जान जाता है कि सुरेखा ने ईसा के साथ क्या किया था।
सच जानने के बाद भी ईशान सवि पर भड़क जाएगा। सुरेखा और रीवा भी सवि को ही गलत बताते हैं। सुरेखा ईशा के सामने दावा करती है कि ईशान उसका बेटा है।
सवि कहती है कि ईशान ईशा की औलाद है। ये बात सुनते ही सुरेखा सवि को चांटा जड़ेगी। वहीं ईशान भी कॉलेज छोड़कर चली जाता है।
शांतनु मामले को संभालने की कोशिश करता है। सुरेखा परिवार के सामने बेहोश होने का नाटक करती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और धमाका होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि अपनी गलती की वजह से बहुत पछताएगी।
ईशान को मनाने के लिए सवि कॉलेज जाएगी। ईशान सवि को देखते ही भड़क जाएगा।
ईशान सिक्योरिटी के बुलाकर सवि को बाहर फिकवा देगा। इतना ही नहीं ईशान सवि को अपने कॉलेज से भी बाहर करने वाला है।
ईशान सवि की माफी लेने से भी इनकार कर देगा। ईशान सवि को खूब जलील करेगा। ईशान की नाराजगी को देखकर सवि का दिल टूट जाएगा।
रोते रोते सवि कॉलेज छोड़कर चली जाएगी। जल्द ही ये बात शांतनु को पता चलेगी। शांतनु सीधा ईशान के पास पहुंच जाएगा।
शांतनु ईशान पर गुस्सा करेगा कि उसने सवि के साथ बदतमीजी क्यों की। ईशान शांतनु के सामने सवि की गलतियां गिनवाएगा। ऐसे में शांतनु ईशान के सामने पूरा सच उगलने वाला है।
इस बार शांतनु बताएगा कि किस तरह से अक्का साहेब ने चालाकी से ईशा को लात माकर अपने घर से बाहर किया था। सच जानकर ईशान बौखलाने वाला है।