सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। सवि और ईशान न चाहते हुए भी एक दूसरे के काफी करीब आते चले जा रहे हैं।
सुरेखा को ये बात जरा सी भी हजम नहीं हो रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान दरवाजा सही करने के चक्कर में लॉक हो जाता है।
ऐसे में ईशान को सवि के साथ रात गुजारनी पड़ती है। इस दौरान ईशान सवि के साथ समय बिताता है। सवि ईशान के लिए खाना बनाती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नौटंकी होने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि ईशान को अपने अतीत के बारे में बताएगी।
सवि बताएगी कि किस तरह से उसने अपनी मां से लड़ना सीखा है। सवि बताएगी कि मां पिता के जाने के बाद उसने कितना संघर्ष किया है।
सवि की कहानी सुनकर ईशान का दिल पसीज जाएगा। ईशान सवि से वादा करेगा कि वो उसे आईएएस बना कर ही दम लेगा। ये बात जानकर सवि चौंक जाएगी।
ईशान सवि के हाथ पर एक धागा बांधेगा। ईशान सवि से वादा करेगा कि वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा। जल्द ही सुरेखा को पता चलेगा कि ईशान और सवि ने पूरी रात साथ बिताई है।
ये बात सामने आते ही कॉलेज में हंगामा मच जाएगा। सवि और ईशान कॉलेज में बदनाम हो जाएंगे। वहीं ईशा और शांतनु ईशान और सवि की शादी करवाने की प्लानिंग करेंगे।
सवि और ईशान की शादी की खबर सुरेखा को सदमा दे देगी। ऐसे में सुरेखा बिना देर किए रीवा को बुला लेगी।
रीवा लंदन से आते ही ईशान पर डोरे डालना शुरू कर देगी। रीवा के आते ही ईशान को एहसास होगा कि वो सवि से प्यार करने लग गया है।