गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा कि प्ले से सवि ईशान के सामने ईशा की इमेज ठीक करने की कोशिश करती है। माइक ऑन रह जाने से हर कोई ईशा और सवि की बातें सुन लेगा और पता चल जाएगा कि ये ईशान की कहानी थी।
अब लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लोग भोसले फैमिली के बारे में गॉसिप करने लगेंगे। रीवा को भी दुख होगा कि वह अनजाने में अक्का साहिब बन गई। रीवा चिल्लाएगी कि उन दोनों की बातें सबने सुन ली हैं।
वह सवि की डांट लगाएगी और माइक निकालकर फेंकेगी। रीवा सवि से कहेगी कि उसने गिरी हुई हरकत की। ईशा फूट-फूटकर रोएगी।
आज के एपिसोड में देखेंगे कि सवि से फिर गलती हो जाएगी। माइक लगा रह जाने के लिए चलते हर कोई सुन लेगा कि सवि ने ईशान की जिंदगी पर प्ले किया। रीवा उसे मूर्ख कहकर डांटेगी।
सवि ईशान से माफी मांगने जाएगी। वह गुस्से में आग-बबूला होएगा कि सवि ने उस दर्द का तमाशा बना दिया। कहेगा कि किसने हक दिया उसका तमाशा बनाने का। ईशान सवि को धक्का देगा और वह गिर जाएगी।
अक्का साहिब उसे रोकेंगे लेकिन वह गुस्से में निकल जाएगा। अक्का साहिब भी सवि को डांटेंगी। अक्का साहिब सवि को धमकी देंगी कि ईशान के साथ उसका रिश्ता टूटा तो सवि के सारे सपने चूर-चूर कर देगी।
ईशा अक्का साहिब को रोकेगी तो वह उस पर भी चिल्लाएगी। सुलेखा कहेगी कि सब ईशा की प्लानिंग है। वही सवि को उन लोगों की जिंदगी में लेकर आई है।
अक्का साहिब खूब चिल्लाएंगी। वह शान्तनु को भी डांटेंगी। अक्का साहिब को चक्कर आ जाएगा, यशवंत उसे संभालेगा। वह ईशा से कहेगा कि कौन सी मां ऐसी चालबाजी करती है।
सवि ईशा को बचाने की कोशिश करेगी, यशवंत उसे भी डांटेगा। यशवंत और सुलेखा को मीडिया घेरकर सवाल करेगी।
ईशा शान्तनु का घर छोड़ने के लिए सामान पैक करेगी। शान्तनु उसे रोकेगा। वह बोलेगी कि दूर जा रही है ताकि ईशान को दर्द महसूस न हो। ईशान कॉलेज छोड़कर निकलेगा और बारिश में भीगता रहेगा।
उधर सवि बारिश में भीगेगी और याद करेगी कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी। ईशान याद करेगा कि उसने अपनी मां के साथ कितना गलत किया।
उसे अक्का साहिब की याद आएगी कि कैसे उन्होंने उसे प्रोटेक्ट किया और पाला। नए प्रोमो में दिखाया जाएगा कि ईशान सवि से नफरत करने लगेगा।