Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 18 August 2023: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो को टीआरपी में नंबर वन पर लाने के लिए मेकर्स ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
बीते दिन भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सवि इंसाफ मांगने के लिए सबको अपनी कहानी सुनाती है।
वहीं मीडिया वाले आकर भी सवि का साथ देते हैं और भोसले इंस्टीट्यूट पर सवाल खड़ा करते हैं।
ऐसे में ईशान सवि को रेस्टिकेट करने की धमकी देता है। हालांकि भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते।
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अन्वी डर में आकर ईशान के सामने सारा सच उगल देगी।
वह ईशान को बताएगी कि दुर्वा और आयुष ने सवि के साथ बदतमीजी की थी। वह आयुष की पोल खोलते हुए कहेगी कि आयुष ने सवि के साथ जबरदस्ती की थी, जिससे ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अन्वी की बातें सुनने के बाद ईशान अपने परिवार के खिलाफ हो जाएगा और सवि को इंसाफ दिलाने का फैसला करेगा।
वह कहेगा कि अगर अपनों ने गुनाह किया है तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अब सवि को इंसाफ दिलाए बगैर मुझे चैन नहीं मिलेगा। फिर चाहे मुझे किसी अपने को सजा क्यों न देनी पड़े।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं नहीं खत्म होता। शो में देखने को मिलेगा कि अक्का साहेब ईशान को ब्लैकमेल करने की कोशिश करेंगी।
वह कहेंगी कि तू मुझे बड़ी आई कहता है ना तो मेरी बात मान ले। इस बात को यहीं पर रफा-दफा कर दे।