Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 August 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है। सवि ने फैसला कर दिया है कि वो अपने साथ गलत करने वालों को सबक सिखाकर रहेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान के परिवार के लिए नाश्ता बनाती है। नाश्ता खाते ही ईशान का दिमाग खराब हो जाता है।
ईशान को अपना बचपन याद आने लगता है। ऐसे में ईशान नाश्ता बीच में छोड़कर चला जाता है। दूसरी तरफ यशवंत और उसकी पत्नी मिलकर सवि का ब्रेन वॉश करने की कोशिश करते हैं।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि ईशान से घर से सीधा कॉलेज पहुंच जाएगी।
कॉलेज में सवि जमकर हंगामा मचाएगी। इसी बीच मीडिया के लोकर भी सवि की मदद करने के लिए पहुंच जाएंगे। कॉलेज के बाहर तमाशा होते देखकर ईशान का दिमाग खराब हो जाएगा।
ईशान कॉलेज के बाहर सई की फटकार लगाएगा। ईशान सवि को कॉलेज से बाहर करने की धमकी देगा। ऐसे में मीडिया सवि का साथ देगी।
मीडिया के लोग दावा करेंगे कि ईशान अपने ट्रस्टी के बेटे को बचा रहा है। इसी बीच कॉलेज में यशवंत की एंट्री होगी।
यशवंत सबको घर जाने के लिए कहेगा। अनवी कॉलेज में हो रहे हंगामे को देखकर घबरा जाएगी। अनवी अपनी मां को सारा सच बता देगी।
अनवी की मां उसे ईशान से मदद मांगने के लिए कहेगी। जल्द ही अनवी ईशान को सारी बात बता देगी। ऐसे में ईशान सवि की मदद करने का फैसला करेगा। ईशान बिना देर किए सवि के गुनेहगारों को रेस्टीकेट कर डालेगा।
ये बात जानकर सवि काफी खुश हो जाएगी। आखिरदार सवि अपनी लड़ाई में जीत ही जाएगी। जिसके बाद सवि अपनी पढञाई पर फोकस करेगी।