सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में कब क्या हो जाए ये बात कोई नहीं जानता। सवि नाम की बला कब किसके चिपट जाए ये बात भी कोई नहीं समझ सकता।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान की वजह से सवि शहर छोड़ने के लिए मना कर देती है। ईशान अपने हॉस्टल में सवि को कमरा दिलवा देता है।
सवि ईशान को अपने कमरे पर बुलाती है। ईशान बिना देर किए सवि के पास पहुंच जाता है। यहां ईशान को पता चलता है कि सवि के कमरे का लॉक खराब है।
दरवाजा सही करने के चक्कर में ईशान और सवि कमरे में बंद हो जाते हैं। परिवार के लोगों को लगता है कि ईशान गायब हो गया है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और रायता फैलने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि अपने कमरे में ईशान को बहुत परेशान करेगी। हालांकि बाद में ईशान और सवि मिलकर खाना खाएंगे।
पूरी रात ईशान सवि के साथ बिताएगा। इस दौरान सवि को पता चलेगा कि ईशान को चूहों से डर लगता है। सवि ईशान की चूहा भगाने में मदद करेगी।
दूसरी तरफ परिवार के लोग ईशान को लेकर परेशान हो जाएंगे। सुबह होते ही ईशान और सवि कमरे का गेट खुलवाने में कामयाब हो जाएंगे।
ईशान के घर आते ही सुरेखा चैंन की सांस लेगी। इस दौरान ईशान परिवार के लोगों को बताएगा कि रात में उसके साथ क्या हुआ था।
शांतनु और ईशा को भी सारी बात पता चल जाएगी। शांतनु और ईशा समझ जाएंगे कि सवि और ईशान के बीच कुछ चल रहा है।
शांतनु और ईशा फैसला करेंगे कि ईसान और सवि को शादी कर लेनी चाहिए। ईशान और सवि की शादी करवाने के लिए शांतनु और ईशा जमीन आसमान एक कर देंगे।