Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 February 2024: ईशान से सवि की झूठी शिकायत करेगी सुलेखा, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक बदलाव आ रहे हैं। सवि और ईशान ने धीरे धीरे करीब आना शुरू कर दिया है। हालांकि रीवा अब भी इन दोनों के बीच में खड़ी हुई है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 February 2024: ईशान से सवि की झूठी शिकायत करेगी सुलेखा, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सुरेखा के मना करने के बाद भी सवि घर से भाग जाती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 February 2024: ईशान से सवि की झूठी शिकायत करेगी सुलेखा, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
कमरे में बंद होते ही सवि खिड़की से बाहर निकल जाती है। सवि की मदद करने के लिए ईशान सेमीनार अटेंड करता है। यहां पर पुलिस के लोग विराट को सम्मान के साथ याद करते हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 February 2024: ईशान से सवि की झूठी शिकायत करेगी सुलेखा, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
इसी बीच सवि भी पहुंच जाती है। यहां पर सवि को देखकर ईशान का दिमाग खराब हो जाता है। ईशान की आंख में चकमा देकर सवि अपने घर वापस चली जाती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, घर पर आते ही सुरेखा सवि पर भड़क जाएगी। जिसके बाद ईशान भी सवि की फटकार लगाएगा।
ईशान दावा करेगा कि वो रोज सवि को पढ़ाने वाला है। ये बात जानकर सवि चौंक जाएगी। इस फैसले में रीवा भी ईशान का साथ देगी।
जल्द ही ईशान सवि को पढ़ाना शुरू कर देगा। सवि को पढ़ाते पढ़ाते ईशान थक जाएगा। ईशान की थकान दूर करने के लिए सवि कॉफी बनाकर लाएगी।
ऐसे में रीवा भी ईशान के पास कॉफी लेकर पहुंच जाएगी। रीवा कहेगी कि सवि की मदद करने ईशान को भी स्टेमिना की जरूरत होगी।
इसी बीच सवि भी ईशान के पास पहुंच जाएगी। रीवा और ईशान को साथ देखकर रीवा को जलन होने लग जाएगी।
सवि को समझ नहीं आएगा कि आखिरकार उसे ईशान और रीवा को साथ देखकर बुरा क्यों लग रहा है। सवि धीरे धीरे ईशान के करीब जाना शुरू कर देगी। सवि को पता ही नहीं चलेगा कि उसे ईशान से प्यार हो गया है।