सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में रोजाना कोई न कोई ड्रामा होता ही रहता है। यही वजह है जो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अब भी टीआरपी में धमाल मचा रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, रीवा के घर पर सवि को ईशान की तस्वीर मिलती है।
हालांकि सवि इस तस्वीर को देख नहीं पाती है। सुबह होते ही ईशान बताता है कि उसके कॉलेज को बेस्ट कॉलेज का अवॉर्ड मिला है।
ऐसे में ईशान एक शानदार पार्टी देने का आयोजन करता है। पार्टी से पहले ईशान के कॉलेज के बच्चे एक प्ले का आयोजन करने की तैयारी करते हैं।
इस प्ले में सुरेखा का ईशा से सामना होता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, अपने प्ले के जरिए सवि ईशान और ईशा की कहानी को दिखाने की कोशिश करेगी।
सवि अपने प्ले के जरिए बताएगी कि किस तरह से ईशान और ईशा को अपने फायदे के लिए परिवार ने अलग कर दिया। अपनी कहानी देखकर ईशा और ईशान इमोशनल हो जाएंगे।
वहीं सुरेखा को जोरदार मिर्ची लग जाएगी। सुरेखा मौका मिलते ही एक बार फिर से ईशा पर हमला बोल देगी।
वहीं ईशान भी समझ जाएगा कि उसे बचपन में बेवकूफ बनाया गया है। ईशा से नफरत करने के लिए ईशान खुद को कोसने वाला है।
इसी बीच सवि ईशान और रीवा की लव स्टोरी को भी लीक कर देगी। मीडिया के लोग ईशान के पीछे पड़ जाएंगे। जिसकी वजह से कॉलेज में हंगामा खड़ा हो जाएगा।
जल्द ही ईशान को भी सवि के प्लान के बारे में पता चलेगा। सवि की वजह से ईशान का कॉलेज बुरी तरह से बदनाम हो जाएगा। ऐसे में ईशान सवि को खूब जलील करेगा। इसी बीच सवि किडनैप होने वाली है।