Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 December 2024: नई एंट्री लेगा सवि का अतीत, रजत के साथ शादीशुदा जिंदगी को बनाएगा नर्क...
टीवी सीरियल, "गुम है किसी के प्यार में" में एक रहस्यमय आदमी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं. उनका किरदार शो में ड्रामा की एक नई लेयर ऐड करेगा.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 December 2024: नई एंट्री लेगा सवि का अतीत, रजत के साथ शादीशुदा जिंदगी को बनाएगा नर्क...
और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनका आने वाला किरदार कहानी को कैसे प्रभावित करेगा. शीज़ान का ये किरदार सवि और रजत के जीवन में एक नया और दिलचस्प मोड़ लाएगा.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 December 2024: नई एंट्री लेगा सवि का अतीत, रजत के साथ शादीशुदा जिंदगी को बनाएगा नर्क...
अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो एक ताकत के रूप में आएंगे जो इन दोनों को और करीब लाए, या फिर उनकी एंट्री इनकी जिंदगी में और ज्यादा तनाव लाकर इन्हें अलग कर देगी?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 December 2024: नई एंट्री लेगा सवि का अतीत, रजत के साथ शादीशुदा जिंदगी को बनाएगा नर्क...
शो में शीज़ान खान के किरदार की एंट्री सवि और रजत के बीच की बढ़ती नजदीकियों के साथ-साथ रहस्यमय तत्वों को और भी गहरा करेगा.
जिससे कहानी में और भी ड्रामा और सस्पेंस जुड़ जाएगा. उनके आने से शो में एक नया रोमांच और साजिश की परत जुड़ने वाली है.
शो "गुम है किसी के प्यार में" के स्टार शीज़ान खान कहते हैं, "ऐसे सफल शो का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है! मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.
मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वो एक रहस्यमयी और करोड़पति आदमी है, जो अपने अतीत की ओर वापस लौटने का फैसला करता है. उसका अपना एक एजेंडा है.
अपनी अलग कहानी है! मेरे लिए ये किरदार बिल्कुल नया था, लेकिन निर्माताओं ने मुझ पर विश्वास दिखाया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. समय ही बताएगा कि वो सच में अच्छा है या बुरा.
ये दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज जैसा होगा. भाविका शर्मा, यानी सवि, बहुत ही गर्मजोशी और विनम्र हैं. क्रू ने मुझे बहुत अच्छा स्वागत किया है, और ये अनुभव वाकई शानदार होने वाला है! देखते रहिए!".
NEXT
Explore