Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 15 March 2024: सवी ने खोली ईशान के सामने मामा की पोल, पहुंचाएगी जेल, शो में आया ये  ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय सवि जमकर तेवर दिखा रही है। सवि बार बार साबित कर रही है कि वो किसी से कम नहीं है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 15 March 2024: सवी ने खोली ईशान के सामने मामा की पोल, पहुंचाएगी जेल, शो में आया ये  ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, फीस में घोटाला होने का सच ईशान के सामने आ जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 15 March 2024: सवी ने खोली ईशान के सामने मामा की पोल, पहुंचाएगी जेल, शो में आया ये  ट्विस्ट
ईशान को अपनी गलती का एहसास होता है। ऐसे में ईशान सवि से माफी मांगने की कोशिश करता है। सवि ईशान को नजरअंदाज करती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 15 March 2024: सवी ने खोली ईशान के सामने मामा की पोल, पहुंचाएगी जेल, शो में आया ये  ट्विस्ट
ऐसे में ईशान सवि को मनाने के चक्कर में लेडीज टॉयलेट में पहुंच जाता है। जिसके बाद सवि अपनी ससुराल में होने वाले फंगक्शन के लिए तैयार होती है।
सुरेखा और उसका परिवार भी बनकर पहुंच जाता है। वहीं ईशान की बहन मामा को देखकर काफी परेशान हो जाती है। उसे याद आता है कि कैसे मामा उसके साथ छेड़खानी करता था।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे,
ईशान और सवि परिवार के सामने कपल होने का दिखावा करेंगे। यहां पर औरतें सवि से मेहंदी लगवाने के लिए करेंगी।
सवि सबके सामने मेहंदी लगवाने से मना कर देगी। इतना ही नहीं सवि फंशन छोड़कर ही चली जाएगी। ऐसे में धुर्वा सवि को ताना कसेगी।
धुर्वा की बातें सुनकर ईशान का पारा हाई हो जाएगा। ईशान सवि के लड़ाई करना शुरू कर देगा। ईशान पूछेगा कि वो हर समय परिवार की बेइज्जती क्यों करती रहती है।
सवि ईशान को अपने अतीत के बारे में बताएगी जिसे सुनकर ईशान चुप रह जाएगा। जल्द ही सवि को ईशान के मामा का सच पता चलेगा।
सवि जान जाएगी कि ईशान का मामा एक रेपिस्ट है। ऐसे में सवि ईशान के मामा को सबक सिखाने का फैसला करने वाली है। ऐसा करके सवि बड़ी मुसीबत में फंस जाएगी।