सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि न चाहते हुए भी ईशान की तरफ खींची चली आ रही है। वहीं ईशान न चाहते हुए भी रीवा का सामना कर रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा शांतनु के साथ अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर देती है।
ईशा दावा करती है कि उसके बर्थडे के दिन ही वो ईशान से अलग हुई थी। ऐसे में वो अपना बर्थडे कभी नहीं मना सकती। इस दौरान शांतनु सवि को बताता है कि ईशान और ईशा का क्या अतीत है।
सवि जान जाती है कि सुरेखा की वजह से ईशान बचपन में अपनी मां से अलग हुआ है। जिसके बाद सवि फैसला करती है कि वो ईशा और ईशान को मिलवाकर ही दम लेगी।
इसी बीच सवि के हाथ एक बड़ा सबूत लगने वाला है जिसे जानकर वो चौंक जाएगी। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, रीवा से बात करते सवि को शक होगा।
सवि ईशान की फटी हुई तस्वीर को जोड़ने की कोशिश करेगी। इस दौरान सवि को पता चलेगा कि ईशान रीवा से प्यार करता है।
ये बात जानकर सवि चौंक जाएगी। सवि फैसला करेगी कि वो ईशान की अधूरी लव स्टोरी को पूरा करेगी।
सवि ईशान की लव स्टोरी मीडिया को बता देगी जिसकी वजह से कॉलेज में हंगामा खड़ा हो जाएगा। जल्द ही ईशान को भी सवि की हरकत के बारे में पता चलेगा।
ईशान का कॉलेज बुरी तरह से बदनाम हो जाएगा। ऐसे में ईशान का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ईशान सवि को खूब जलील करेगा। इसी बीच सवि किडनैप हो जाएगी।
सवि को बचाने के चक्कर में हारिणी की मौत हो जाएगी। गोली लगने से हारिणी मर जाएगी। हारिणी मौत होते ही सवि पर एक नया मुसीबतों का पहाड़ टूट जाएगा।