सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी उतार चढ़ाव चल रहे हैं। सवि और ईशा मिलकर ईशान के करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सुरेखा ये बात बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाता है।
जन्मदिन के मौके पर परिवार के लोग ईशान के साथ जमकर डांस करते हैं। वहीं सवि जबरदस्ती ईशा को ईशान के जन्मदिन में लेकर जाती है।
ईशा दूर से खड़ी होकर सारा तमाशा देखती है। इसी बीच शांतनु ईशा के पास पहुंच जाता है। इस दौरान ईशान को पता चलता है कि उसकी मां भी पार्टी में शामिल है।
ये बात जानकर ईशान का खून खौल जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान परिवार के सामने ईशा की खूब बेइज्जती करेगा।
ईशान के मुंह से जहर उगलता देखकर ईशान रोने लग जाएगी। ईशा खुद को संभालने की कोशिश करेगी। इसी बीच ईशान ईशा का केक जमीन पर फेंक देगा। जिसके बाद ईशा शहर छोड़कर चली जाएगी।
ईशा के गायब होते ही ईशान उसकी खोज में निकल जाएगा। सवि भी ईशान के पीछे पीछे थाने पहुंच जाएगी। पुलिस स्टेशन में सवि और ईशान का झगड़ा होगा।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में कुछ ऐसा होगा कि रीवा वापस आ जाएगी। रीवा ईशान को जन्मदिन की बधाई देगी। रीवा ईशान की जिंदगी में फिर से शामिल होने की कोशिश करेगी।
रीवा से बचने के लिए ईशान सवि के साथ शादी करने के लिए राजी हो जाएगा। रीवा के सामने ईशान सवि के साथ सात फेरे लेने वाला है। इसके साथ ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बार फिर से लव ट्राइएंगल की शुरुआत हो जाएगी।