सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। ईशान को रीवा से प्यार होने लगा है। वहीं सवि अपने परिवार की हरकतों से परेशान चल रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आपने देखा, सवि लड़केवालों से बात करने के बाद ईशा के पास पहुंच जाती है। ईशा सवि को बगावत करने के लिए कहती है।
ईशा कहती है कि सवि को भवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर देनी चाहिए। इसी बीच भवानी को पता चलता है कि विनायक वापस आ रहा है।
भवानी विनायक के आने की तैयारी करती है। वहीं ईशान भी रीवा के साथ घर पहुंच जाएगा। यहां पर ईशान की बहनें उसकी जमकर मजाक बनाएंगी।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे सवि लड़केवालों के घर पर जासूसी करने पहुंच जाएगी।
इस दौरान सवि को पता चलेगा कि लड़केवाले शादी के बाद उस पर जमकर पाबंदी लगाएंगे। लड़केवालों की बात सुनने के बाद सवि विनायक को लेने घर पहुंच जाएगी। सवि विनायक से कहेगी कि वो भवानी को समझाए।
विनायक आते ही सवि की जिंदगी में जहर घोल देगा। विनायक भवानी के सामने सवि की पोल खोलकर रख देगा। ऐसे में सवि की विनायक से लड़ाई हो जाएगी।
विनायक सवि से शादी करने के लिए कहेगा। विनायक दावा करेगा कि लड़केवालों का घर बहुत अच्छा है। ऐसे में भवानी और विनायक दोनों मिलकर सवि की अच्छे से क्लास लगाएंगे।
दूसरी तरफ ईशान रीवा के साथ समय बिताएगा। दोनों फोन पर भी बात करना शुरू कर देंगे। इस तरह से ईशान और रीवा की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि रीवा शादी करने जा रही है। रीवा का ये फैसला ईशान का दिल तोड़ देगा।