सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय तेजी से बदलाव आ रहे हैं। ईशान धीरे धीरे अपनी मां के करीब आ रहा है। हालांकि ये बात सुरेखा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान का परिवार उसे आधी रात को सरप्राइज देता है।
ईशान परिवार के साथ मिलकर केक कट करता है। दूसरी तरफ ईशा अपने बेटे के लिए एक खत लिखती है। ईशान को याद करके ईशा बहुत रोती है। वहीं सवि ईशा तो रोते हुए देख लेती है।
सवि ईशा के साथ मिलकर ईशान का जन्मदिन मनाती है। इसी बीच सवि कुछ ऐसा करने वाली है जिसकी वजह से ईशा मुसीबत में पड़ जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान का परिवार उसके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करेगा।
इस दौरान रीवा फोन करके ईशान को जन्मदिन की बधाई देगी। रीवा की आवाज सुनकर ईशान चिढ़ जाएगा।
ईशान का परिवार उसकी पार्टी में खूब धमाल मचाएगा। परिवार के लोग एक एक करके डांस करते नजर आएंगे। दूसरी तरफ सवि ईशा को बहाने से ईशान के जन्मदिन में ले जाएगी।
पार्टी में ईशान को देखकर ईशा इमोशनल हो जाएगी। शांतनु पार्टी में ईशा को देख लेगा। जैसे ही शांतनु और ईशा बात करेंगे वैसे ही ईशान अपनी मां को देख लेगा।
ईशा को देखते ही ईशान का खून खौल जाएगा। पार्टी में ईशान अपने केक को फेंक देगा। इतना ही नहीं मेहमानों के सामने ईशान ईशा को खूब जलील करने वाला है।
इसी बीच ईशा घर से गायब हो जाएगी। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि ईशा की मौत हो गई है। सवि ईशान को ईशा का कातिल बताएगी।
वहीं अंकुर और सवि की नजदीकियां ईशान के लिए मुसीबत का सबब बनने वाली है। जन्मदिन के बाद ईशान की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।