टीवी दुनिया का मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।
कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स लाकर मेकर्स टीआरपी बटोरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कई समय से शो को दर्शकों द्वारा कुछ अच्छा रीस्पान्स नहीं मिल रहा है।
लगातार गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स ने शो में एक और बार लीप लाने का फैसला किया है। इस बीच खबर आई है कि शो के मेकर्स ने टीवी के इस एक्टर को लीड रोल के लिए अप्रोच किया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में के सेट से खबर सामने आई है कि टीवी एक्टर धीरज धूपर शो में नजर आ सकते हैं। जी हाँ, लीप के बाद सनम जौहर और वैभवी हंकारे संग धीरज धूपर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि अंकित नारंग भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन सभी खबरों पर औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि मेकर्स अपनी इस नई कहानी से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।
लीप की बात करें तो इस समय लीड रोल में नजर आ रहे भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज लीप से पहले 'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ देंगे।
इन दिनों स्क्रीन पर नजर आ रहे सभी किरदार 25 जनवरी को अपना शूट खत्म कर शो को अलविदा कहेंगे। जहां कुछ लोग मेकर्स के इस फैसले से खुश हैं तो कई शो को ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें 5 अक्टूबर 2020 में शो ने टीवी की दुनिया में पैर रखा था। अब तक शो में कुल 2 लीप आ चुके हैं जिसमें इस समय सवी और रजत की कहानी दिखाई जा रही है।