सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में लगातार धमाल मचा रहा है। हाल ही में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' नंबर 2 पर पहुंच गया था।
इस हफ्ते भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग में सुधार देखने को मिल रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान को माफ करने का फैसला करती है।
सवि सुबह होते ही ईशान की क्लास में पहुंच जाती है। सवि को क्लास में देखकर ईशान काफी खुश हो जाता है।
ईशान सवि की क्लास में खूब तारीफ भी करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे सवि अपने कॉलेज में एक पार्टी देने का फैसला करेगी।
सवि इस पार्टी में अपने सभी दोस्तों को बुलाएगी। सवि इस दौरान ईशान को भी फोन करेगी। ईशान सवि की पार्टी में आने के लिए राजी हो जाएगा।
सवि अपने कमरे को डेकोरेट करने वाली है। इस दौरान सवि खुद को लाइट्स में फंसा लेगी। इसी बीच ईशान भी सवि के पास पहुंच जाएगा।
सवि को बचाने के चक्कर में ईशान खुद भी इन लाइट्स में फंस जाएगा। धुर्वा चोरीछिपे ईशान और सवि की हरकतें देखेगी। धुर्वा सवि और ईशान की वीडियो बना लेगी।
कुछ समय में ही ये वीडियो पूरे कॉलेज में वायरल हो जाएगी। ईशान की वजह से सवि एक बार फिर से बदनाम हो जाएगी। धुर्वा सवि को बद्चलन साबित करने की कोशिश करेगी।
ईशान सवि के सपोर्ट में उतर आएगा। हालांकि इस बार ईशान सवि को नहीं बचा पाएगा। सवि की इज्जत बचाने के लिए ईशान एक बड़ा फैसला करेगा।
ईशान मजबूरी में सवि के साथ शादी कर लेगा। इसके साथ ही सवि और ईशान की लव स्टोरी का आगाज हो जाएगा।