सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि और ईशान की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं रीवा ने भी फैसला कर लिया है कि वो ईशान को दोबारा हासिल करके रहेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, निनाद के गिरने से चोट लग जाती है। निनाद की याददाश्त ठीक करने के लिए सवि पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंच जाती है।
इस दौरान सवि हारमोनियम भी साथ ले जाती है। ईशान निनाद के सामने बैठकर हारमोनियम पर गाना गाता है। ईशान के ऐसा करने से निनाद की याददाश्त वापस आ जाती है।
अपने आजोबा के ठीक होते ही सवि ईशान को धन्यवाद कहती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, रीवा फैसला करेगी कि वो ईशान के गुस्से को ठंडा करेगी। इस काम को अंजाम देने के लिए रीवा एक गोल सेट करेगी।
रीवा दावा करेगी कि एक महीने के अंदर ईशान उसका हो जाएगा। इतना ही नहीं रीवा तो अपनी शादी और सगाई की तारीख को भी डिसाइड कर डालेगी।
रीवा को लगेगा कि ईशान को उससे कोई नहीं छीन सकता। निनाद से मिलने के बाद ईशान को सवि के परिवार के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।
ईशान जान जाएगा कि सवि ने कितनी मेहनत करके कॉलेज में एंट्री की है। सवि की दुख भरी कहानी सुनकर ईशान का दिल पसीज जाएगा।
ईशान सवि से वादा करेगा कि वो उसे हर हाल में आईएएस बनाकर रहेगा। वहीं सवि भी ईशान से वादा करेगी कि वो हर मुश्किल में अपने मैंटोर की मदद करेगी। ऐसा बोलकर दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे।
जल्द ही रीवा से बचने के लिए ईशान और सवि लवर होने का दिखावा करेंगे। ये दिखावा करने के चक्कर में सवि और ईशान सच में ही शादी करके बैठ जाएंगे।