Ghum hai kisikey pyaar meiin 12 august 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि पर अपने पिता की तरह आईएस बनने का भूत सवार है। अपने सपने को पूरा करने के लिए सवि जमकर पापड़ बेल रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान सवि को इंसाफ दिलाने के लिए सभी बच्चों को कॉलेज में बुलाता है।
ईशान धुर्वा और उसके दोस्तों के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करता है।
हालांकि सुरेखा ईशान के प्लान को फेल करने की कोशिश करती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान सवि की दोस्तों से सच पूछेगा। इस दौरान सवि बताएगी कि किस तरह से धुर्वा के दोस्त ने उसके आगे किस करने की शर्त रखी थी।
ये बात जानकर ईशान परेशआन हो जाएगा। हालांकि ईशान को इस घटना के बारे में किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिलेगा। ऐसे में ईशान सवि को घर जाने के लिए कह देगा।
ईशान का गुस्सा झेलने के बाद धुर्वा और उसके दोस्त भी माफी मांगकर घर के लिए निकल जाएंगे। जाने से पहले धुर्वा एक बार फिर से सवि को धमकी देगी।
सवि भी धुर्वा को सबक सिखाने की बात बोलेगी। सवि बिना देर किए हारिणी के घर पहुंच जाएगी। घर पर ताला लगे देखकर सवि चौंक जाएगी। सवि फोन करके हारिणी से बात करेगी।
हारिणी सवि को बताएगी कि उसे अचानक ही पति के साथ दिल्ली जाना पड़ गया है। ऐसे में सवि पुणे जैसे शहर में बिल्कुल अकेली पड़ जाएगी। सवि रास्ते में अपनी दादी से बात करेगी। इस दौरान सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा।
सवि का एक्सीडेंट ईशान की काकू करेगी। ईशान की काकू पुलिस के डर से सवि को अपने घर ले जाएगी। यहां पर पहुंचते ही सवि एक बार फिर से ईशान का जीना हराम कर देगी।